
कोरबा — कोरबा में एक फेसबुक पोस्ट को लेकर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और कलेक्टर अजीत वसंत के बीच विवाद गहरा गया है। एक वायरल पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए कलेक्टर ने अग्रवाल को नोटिस जारी कर तत्काल पोस्ट हटाने का निर्देश दिया है।
राज्यपाल और पूर्व मंत्री की फोटो पर मचा सियासी बवाल
-
जयसिंह अग्रवाल ने 12 जुलाई को कोरबा प्रवास पर पहुंचे राज्यपाल रमेन डेका, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, और कलेक्टर अजीत वसंत की एक तस्वीर अपने फेसबुक पेज पर साझा की।
-
उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर को खड़ा रखा गया, जबकि राज्यपाल और कलेक्टर बैठे रहे — यह एक “अपमानजनक स्थिति” है।
कलेक्टर ने जारी किया नोटिस, कहा – पोस्ट हटाएं, वरना होगी कानूनी कार्रवाई
-
कलेक्टर अजीत वसंत ने पूर्व मंत्री पर दुर्भावनापूर्ण प्रचार का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पोस्ट शासन-प्रशासन की छवि खराब करने और सामाजिक विद्वेष फैलाने की मंशा से की गई है।
-
नोटिस में स्पष्ट किया गया कि अगर पोस्ट नहीं हटाई गई, तो भारतीय न्याय संहिता के तहत दंडनीय अपराध माना जाएगा।
फोटो का सही संदर्भ बताया कलेक्टर ने
-
कलेक्टर ने बताया कि तस्वीर उस वक्त की है जब ननकीराम कंवर राज्यपाल को ज्ञापन सौंप रहे थे।
-
इससे पहले उन्हें सम्मानपूर्वक अंदर बुलाया गया, बातचीत हुई और फिर वे निर्धारित स्थान पर बैठे थे।
ननकीराम कंवर ने खुद किया “अपमान” के दावे का खंडन
-
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने साफ कहा – “मेरे सम्मान में कोई कमी नहीं हुई। मुझे आदरपूर्वक बैठाया गया और राज्यपाल से बातचीत भी हुई।”
-
उन्होंने किसी भी तरह के अपमान की बात से इनकार किया।
