
शराब पीने के बाद बिगड़ी हालत, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
सक्ती जिले के करही गांव में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि दोनों ने शराब पी थी, जिसके बाद उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। उल्टी-दस्त और सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगा असली कारण
फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रशासन का कहना है कि शराब के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मौत का कारण जहरीली शराब थी या कुछ और।

ग्रामीणों का आरोप – लंबे समय से चल रही है अवैध शराब बिक्री
गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि करही और आसपास के इलाकों में लंबे समय से अवैध शराब बेची जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस और प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
पहले भी हुआ था विवाद, फिर उठे सवाल
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी गांव में अवैध रेत उत्खनन को लेकर हत्या की घटना हुई थी। इसके बाद भी पुलिस ने सख्ती नहीं दिखाई। इस वजह से लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि गांव में अवैध शराब की बिक्री पर तुरंत रोक लगाई जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई होती तो यह हादसा टल सकता था।
