CG News: आयुष्मान भारत योजना में लापरवाही! 8 निजी अस्पतालों पर गिरी गाज, पंजीयन निलंबित...

आयुष्मान भारत योजना में लापरवाही का खुलासा

रायपुर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। योजना के दिशा-निर्देशों का पालन न करने पर राज्य के 8 निजी अस्पतालों के पंजीयन को निलंबित कर दिया गया है

1 साल और 3 माह के लिए रद्द हुए पंजीयन

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, एक अस्पताल का पंजीयन 1 वर्ष के लिए रद्द किया गया है, जबकि बाकी 7 अस्पतालों का पंजीयन 3 माह के लिए निलंबित रहेगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई नियम उल्लंघन और मरीजों को उचित लाभ न देने के मामलों के चलते की गई है।

जांच में सामने आईं गंभीर खामियां

जांच में पाया गया कि कुछ अस्पतालों में योजना के तहत फर्जी बिलिंग, अनुचित उपचार और लाभार्थियों से वसूली जैसे गंभीर मामले सामने आए थे। इसके अलावा, कई संस्थान योजना पोर्टल पर डेटा अपडेट नहीं कर रहे थे और लाभार्थियों को सुविधा देने में विफल रहे थे।

स्वास्थ्य विभाग ने दी चेतावनी

स्वास्थ्य विभाग ने सभी पंजीकृत अस्पतालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर भविष्य में इस तरह की गड़बड़ी पाई गई, तो स्थायी निलंबन या पंजीयन रद्द तक की कार्रवाई की जा सकती है।

क्या है आयुष्मान भारत योजना

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसके तहत पात्र परिवारों को प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज प्रदान किया जाता है। यह योजना गरीब और निम्न आय वर्ग के परिवारों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *