CG News: महिला की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा — ऑटो ड्राइवर ने की वारदात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लटोरी चौकी क्षेत्र के सोनवाही जंगल के पास सड़क किनारे गड्ढे में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जांच में खुलासा हुआ कि महिला की हत्या ऑटो चालक ने की थी, जो घटना के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने मामले की तफ्तीश के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सब्जी बेचकर लौट रही थी महिला

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका 37 वर्षीय सुरमिला राजवाड़े, सोनवाही गांव की निवासी थी और सब्जी बेचने का काम करती थी। बीते सोमवार, 27 अक्टूबर को वह अंबिकापुर से सब्जी बेचकर लौट रही थी। घर लौटने के लिए उसने एक ऑटो में सवारी की, जिसे राहुल कुशवाहा नामक चालक चला रहा था।

रास्ते में ऑटो ड्राइवर ने की शर्मनाक हरकत

पुलिस जांच में सामने आया कि सोनवाही जंगल के पास पहुंचने पर आरोपी ने महिला के साथ अनुचित व्यवहार करने की कोशिश की। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने पहले उसे धक्का दिया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सूरजपुर ने विशेष टीम गठित की, जिसने अंबिकापुर सब्जी बाजार के CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग की मदद से आरोपी तक पहुंच बनाई। पुलिस ने राहुल कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

महिला सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

यह घटना एक बार फिर से महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। ग्रामीण इलाकों में महिलाओं की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन को कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *