
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक राइस मिल में बड़ा हादसा हो गया। गुरुर थाना क्षेत्र स्थित रुद्रा राइस मिल में सफाई के दौरान एक कर्मचारी की छत से गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
बिना सुरक्षा उपकरण के कराया जा रहा था काम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक कर्मचारी योगेश्वर यादव को राइस मिल की छत पर सफाई के लिए भेजा गया था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि योगेश्वर को कोई भी सुरक्षा उपकरण जैसे हेलमेट या सेफ्टी बेल्ट नहीं दिए गए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, राइस मिल ऑपरेटर और मालिक की लापरवाही से यह दुखद घटना हुई। साफ-सफाई के दौरान योगेश्वर यादव का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई।
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
घटना के तुरंत बाद घायल कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मालिक और ऑपरेटर पर दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राइस मिल मालिक और कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
