
घरेलू विवाद ने लिया भयावह रूप
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पसान थाना क्षेत्र के लैगा गांव में एक ट्रक चालक संतराम यादव ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी का कारण बनी हुई है।
शराब के नशे में हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, संतराम यादव और उसकी पत्नी के बीच अक्सर शराब पीने को लेकर झगड़े होते रहते थे। शनिवार की शाम करीब 6 बजे दोनों के बीच फिर से विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर संतराम ने अपनी पत्नी पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। कुछ देर बाद उसे अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी।

पुलिस पहुंची मौके पर
घटना की सूचना मिलने पर पसान थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
अधिकारियों ने बताया कि घरेलू कलह और शराब की लत इस दुखद घटना के प्रमुख कारण माने जा रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
गांव में पसरा सन्नाटा
इस दोहरे मौत की खबर के बाद पूरे लैगा गांव में मातम और सन्नाटा पसर गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, संतराम अक्सर शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि विवाद इतना बढ़ जाएगा कि दोनों की जान चली जाएगी।
