
भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से 25 अप्रैल 2025 को भिलाई के कोसा नगर स्थित बुद्ध भूमि परिसर से शुरू होने वाली “संविधान बचाओ रैली एवं सम्मेलन” को स्थगित कर दिया गया है।
इसका कारण जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला बताया गया है, जिसमें 28 निर्दोष लोगों की जान गई।
भूपेश बघेल का बड़ा बयान – संविधान और लोकतंत्र खतरे में

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि देश में लगातार संविधान को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है, और विपक्ष के नेताओं को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा,
“जहां कांग्रेस की सरकार नहीं है, वहां ईडी, सीबीआई और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के जरिए हमारे नेताओं को टारगेट किया जा रहा है।”
पहलगाम हमला – केंद्र सरकार की विफलता का आरोप
भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा:
-
“28 लोगों की जान गई, यह इंटेलिजेंस फेलियर है।”
-
“गृहमंत्री की मीटिंग और पीएम दौरे के बाद भी सुरक्षा चूक क्यों?”
-
उन्होंने कहा कि बीजेपी इस हमले में भी धर्म की राजनीति कर रही है और मीडिया के ज़रिए इसे सांप्रदायिक रंग दे रही है।
रैली स्थगन के पीछे संवेदनशीलता की वजह
बघेल ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए, पार्टी ने यह निर्णय लिया कि रैली को स्थगित कर देना चाहिए।
“हम भारत सरकार के साथ खड़े हैं, लेकिन इंटेलिजेंस फेलियर के लिए जवाबदेही तय होनी चाहिए।”
लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़क पर उतरना जरूरी – कांग्रेस
भूपेश बघेल ने स्पष्ट कहा कि,
“जब भी कांग्रेस जनता के अधिकारों, संविधान और लोकतंत्र की बात करती है, तब केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर पार्टी को दबाने की कोशिश होती है।”
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता और राजनीतिक दल मिलकर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़क पर उतरें।
