
Bhilai Breaking | छत्तीसगढ़ राजनीतिक शोक समाचार
भिलाई इस्पात संयंत्र के टीपीएल विभाग में कार्यरत व भाजपा के सक्रिय नेता योगेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ मुन्ना भैया का रविवार देर रात 1:30 बजे हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में निधन हो गया।
वे 56 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से लीवर संबंधी बीमारी से पीड़ित थे।
उनके निधन से भिलाई नगर सहित भाजपा संगठन में शोक की लहर है।

लीवर की बीमारी से चल रहा था इलाज, नहीं बच सके
मुन्ना पांडेय को कुछ दिन पहले लीवर की समस्या के चलते हैदराबाद के यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
इलाज के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ी और देर रात उनका निधन हो गया।
उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से भिलाई लाया जा रहा है, जहां मंगलवार 24 जून को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
परिवार और सामाजिक पहचान
योगेन्द्र पांडेय, त्रिभुवन नाथ पांडेय और स्वर्गीय हीरावती देवी के छोटे पुत्र थे।
वे नागेन्द्र पांडेय के अनुज और मंदाकिनी व कादिम्बिनी के बड़े भाई थे।
उन्होंने अपने पीछे पत्नी ऊषा पांडेय, पुत्र ध्रुव और पुत्री अपूर्वा सहित भरापूरा परिवार छोड़ा है।
वे न सिर्फ एक सक्रिय भाजपा नेता थे, बल्कि समाज में भी उनका बड़ा योगदान रहा।
अंतिम दर्शन की तैयारी
भाजपा और सामाजिक संगठनों ने लोगों से 24 जून को अंतिम दर्शन में शामिल होने की अपील की है।
मुन्ना पांडेय के निधन से क्षेत्र ने एक जमीनी नेता और समाजसेवी को खो दिया है।
