CG News: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा 2026 के लिए आवेदन शुरू – जानें अंतिम तारीख, फीस और पूरी प्रक्रिया

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (CGSOS) रायपुर ने मार्च–अप्रैल 2026 सत्र की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह मौका खासकर ड्रॉपआउट छात्रों, नौकरीपेशा युवाओं और परीक्षा में असफल हुए विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा अवसर है।

आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है, जिसके बाद छात्र स्टडी सेंटर और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से अपना फॉर्म भर सकेंगे।

आवेदन की अंतिम तारीख – कब तक भरें फॉर्म?

  • सामान्य शुल्क के साथ आवेदन:
    1 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक

  • विलंब शुल्क ₹500 के साथ:
    18 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक

CGSOS ने छात्रों को सलाह दी है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार न करें, ताकि किसी भी तकनीकी या दस्तावेजी समस्या से बचा जा सके।

कैसे करें आवेदन? (ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया)

✔️ ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • नजदीकी अध्ययन केंद्र (Study Centre) जाएं

  • ऑफलाइन फॉर्म प्राप्त करें

  • आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें

  • फीस जमा कर फॉर्म जमा करें

✔️ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  1. जाएं – CGSOS की आधिकारिक वेबसाइट पर
    (www.sos.cg.nic.in)

  2. होमपेज पर मार्च–अप्रैल 2026 परीक्षा फॉर्म पर क्लिक करें

  3. प्रथम बार/अवसर (Opportunity) टैब चुनें

  4. फॉर्म डाउनलोड कर आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें

  5. शुल्क जमा कर आवेदन पूरा करें

कौन कर सकता है आवेदन?

  • 9वीं पास या 10वीं फेल छात्र – हाईस्कूल परीक्षा दे सकेंगे

  • 10वीं पास छात्र – हायर सेकंडरी के लिए पात्र

  • 14 वर्ष की आयु पूरी करने वाले – बिना शैक्षणिक योग्यता के भी आवेदन कर सकते हैं

CGSOS की परीक्षाएं साल में 3 बार आयोजित होती हैं –
मार्च-अप्रैल, अगस्त और नवंबर, जो छात्रों को मुख्यधारा से फिर जुड़ने का लचीला अवसर देती हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *