CG News: फरार हिस्ट्रीशीटर बबलू गेंदले गिरफ्तार, ‘तेवर ग्रुप’ के नाम पर फैला रहा था आतंक...

Bilaspur News (बिलासपुर समाचार)। तखतपुर और आसपास के गांवों में ‘तेवर ग्रुप’ के नाम पर लोगों को डराने-धमकाने वाले हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र उर्फ बबलू गेंदले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह धारदार हथियार लहराकर ग्रामीणों से रंगदारी करता था और इलाके में दहशत फैलाता था।

धारदार चापड़ से लोगों को डराता था गैंग

तेवर ग्रुप का सरगना बबलू गेंदले अपने साथियों के साथ हाथ में धारदार चापड़ लेकर लोगों को धमकाता था। ग्रामीण क्षेत्रों में अकेले आने-जाने वालों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाकर वह रंगदारी वसूलता था।

दो महीने से था फरार

करीब दो महीने पहले बबलू गेंदले ने देवांगन होटल के मालिक से मारपीट की थी, जिसके बाद से वह फरार था। पीड़ित की शिकायत पर उसके खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) BNS के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी। तब से वह पुलिस की पकड़ से बाहर था।

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी

तखतपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी ग्राम मोढे चौराहा, तखतपुर के पास धारदार हथियार लेकर घूम रहा है। टीम ने तुरंत घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और चापड़ जब्त कर लिया।

आरोपी पर दर्ज हैं कई मामले

बबलू गेंदले पर पहले से ही 5 गंभीर प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, धमकी, हत्या की कोशिश और पॉक्सो एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं।

  • 468/2021: धारा 294, 323, 506, 307, 34

  • 333/2024: धारा 296, 115(2), 351(2), 118, 3(5)

  • 700/2024: धारा 126, 351(2), 78, 3(5) BNS, 12 पॉक्सो एक्ट

  • 312/2025: धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) BNS

  • 446/2025: धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट

न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बबलू जैसे हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *