
कबीरधाम में बड़ी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। चिल्फ़ी थाना पुलिस ने दबिश देकर एक युवक के घर से भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद की।
आरोपी के घर से भारी मात्रा में शराब जब्त
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बेंदा निवासी छोटेलाल धुर्वे अवैध रूप से मध्यप्रदेश से शराब लाकर गांव में बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी के घर छापा मारकर कुल 40 पेटी (359.280 बल्क लीटर) शराब जब्त की, जिसकी कीमत करीब ₹1,95,200 आंकी गई है।

जब्त की गई शराब की डिटेल
-
20 पेटी (1000 नग) देशी प्लेन मदिरा
-
10 पेटी (500 नग) जीनियस व्हिस्की
-
2 पेटी (48 नग) पावर केन बियर
-
2 पेटी (24 नग) पावर कुल बियर
-
1 पेटी (48 नग) इम्पीरियल ब्लू
-
1 पेटी (48 नग) मैजिक मोमेंट
-
1 बोरी (100 नग) मेकडावल नं.01 रम
-
1 बोरी (81 नग) देशी प्लेन शराब
आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस का सख्त संदेश
कबीरधाम के एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने साफ कहा है कि –
“जिले में अवैध कारोबार करने वालों के दिन अब खत्म हो चुके हैं। कानून तोड़ने वालों के लिए जेल के दरवाज़े हमेशा खुले हैं। जिले की शांति और फिज़ा बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर राठौर, सायबर प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा सहित पुलिस टीम के कई अधिकारियों और जवानों ने मिलकर सराहनीय कार्य किया।
