
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। खेत में बिछाए गए करंट युक्त तार की चपेट में आने से 16 वर्षीय नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हादसा कैसे हुआ?
-
यह घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है।
-
ग्रामीणों ने मवेशियों को खेत में घुसने से रोकने के लिए खेत किनारे बिजली का तार बिछाया था।
-
इसी दौरान 16 वर्षीय गौरव किसी काम से खेत पहुंचा और तार की चपेट में आ गया।
-
करंट लगते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ा।
अस्पताल ले जाने पर भी नहीं बची जान
-
आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत गौरव को तार से अलग किया।
-
उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी (CHC Masturi) ले जाया गया।
-
जांच के बाद डॉक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच जारी
-
सूचना मिलने पर मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंची।
-
पुलिस ने शून्य मर्ग कायम कर केस को आगे की जांच के लिए पचपेड़ी थाने भेज दिया है।
पहले भी हो चुका है हादसा
-
लगभग 5 महीने पहले ग्राम कोकड़ी में भी ऐसा ही हादसा हुआ था।
-
खेत किनारे बिछाए तार की चपेट में आने से 10 वर्षीय पंकज कुमार जगत की मौत हो गई थी।
-
उस मामले में पुलिस ने खेत मालिक पर अपराध दर्ज किया था।
