बिलासपुर किडनैपिंग केस: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का एक युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। युवक ने खुद अपने पिता को फोन कर बताया कि उसका 10 लाख रुपए फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया है। पिता द्वारा सीएम हाउस को सूचना देने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है।

घटना कैसे हुई?

  • युवक का नाम: संजय कुमार यादव (निवासी – देहराखार नायणपुर, जशपुर)

  • शिक्षा: एमएससी पास, बिलासपुर में पिछले 10 साल से रह रहा था।

  • रहने की जगह: कस्तूरबा नगर, बिलासपुर (किराए का मकान)।

  • पेशे की जानकारी: घरवालों को बताया था कि वह कोचिंग में पढ़ाता है और बैंक में काम करता है।

  • 1 अक्टूबर को उसने पिता को फोन कर कहा कि वह गांव लौट रहा है। लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा।

पिता को फिरौती कॉल

  • अगले दिन फोन बंद मिला तो पिता बालेश्वर यादव बिलासपुर पहुंचे।

  • किराए का मकान तालेबंद मिला, मोबाइल भी बंद।

  • बाद में पिता को बेटे संजय का फोन आया। उसने बताया:

    • 8-10 लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है।

    • अपहरणकर्ता 10 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं।

    • रकम उसके अपने ही बैंक अकाउंट में जमा करने को कहा।

  • इसके बाद फोन लगातार बंद-चालू होता रहा।

पुलिस की कार्रवाई

  • पिता की शिकायत के बाद मामला सीएम हाउस तक पहुंचा।

  • इसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर जांच शुरू की।

  • पुलिस ने युवक के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की, जो कभी बिलासपुर, कभी गौरेला, तो कभी रायगढ़ में मिल रही है।

  • लगातार मोबाइल ऑन-ऑफ होने से पुलिस को जांच में कठिनाई आ रही है।

संदिग्ध पहलू

  • युवक बिलासपुर में कोरबा की एक युवती के साथ रह रहा था।

  • युवती ने पुलिस को बताया कि वह “गांव जा रहा हूं” कहकर निकला था, उसके बाद कोई संपर्क नहीं हुआ।

  • मामले की जांच कई एंगल से की जा रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *