CG Jug Politics: कांग्रेस के दावे पर बवाल, बीजेपी ने दीपक बैज पर दर्ज कराई शिकायत – "जो खरीदा ही नहीं गया, उस पर फैलाई जा रही अफवाह"

Water Jug Purchase विवाद पर BJP की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस पर गुमराह करने का आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में वाटर जग खरीदी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए दावे—“32 हजार में एक जग खरीदा गया”—ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। उन्होंने दावा किया कि जेम पोर्टल के माध्यम से 51 लाख रुपये में 160 वाटर जग खरीदे गए।

बीजेपी का पलटवार – “ना खरीदी हुई, ना भुगतान”

भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पर पलटवार किया है। पार्टी की सोशल मीडिया और नमो ऐप सेल ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर दीपक बैज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर झूठी जानकारी फैलाई जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है।

भाजपा सेल के सह संयोजक मितुल कोठारी ने बताया कि 15 और 16 जुलाई को दीपक बैज ने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वाटर जग की झूठी खरीदी को लेकर भ्रम फैलाया। जबकि हकीकत ये है कि बलौदाबाजार जिले के आदिवासी विकास विभाग द्वारा प्रस्तावित यह खरीदी पहले ही 23 फरवरी 2025 को जेम पोर्टल पर रद्द कर दी गई थी।

सिर्फ प्रस्ताव था, खरीदी कभी हुई ही नहीं: भाजपा

कोठारी ने स्पष्ट किया कि 32,499 रुपये प्रति वाटर जग की दर से 160 नग का प्रस्तावित ऑर्डर सिर्फ प्रारंभिक प्रक्रिया का हिस्सा था। इस प्रस्ताव पर न कोई फाइनल स्वीकृति मिली, न ही कोई भुगतान हुआ। विभागीय नियमों के अनुसार, किसी भी खरीदी के लिए मूल्य, गुणवत्ता और आवश्यकता की बहु-स्तरीय जांच की जाती है।

उन्होंने आगे कहा कि छात्रों के हितों से जुड़ी किसी भी सामग्री की खरीदी में पारदर्शिता बरती जाती है और हर एक रुपए का सही उपयोग सुनिश्चित किया जाता है।

कांग्रेस पर लगाया भावनाओं से खेलने का आरोप

भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि बिना तथ्य जांचे भ्रामक पोस्ट कर जनता को गुमराह किया गया। पार्टी ने इसे “जनभावनाओं के साथ खिलवाड़” और “राजनीतिक नाटक” करार दिया। भाजपा ने मांग की है कि इस तरह की गुमराह करने वाली पोस्ट पर कार्रवाई की जाए।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *