
जगदलपुर- एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय जगदलपुर (शहरी) द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पालना के साथ ही सहायिकाओं के रिक्त 5 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र आगामी 02 अगस्त तक किए जा सकते हैं। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय जगदलपुर (शहरी) द्वारा दी गई।
जानकारी के अनुसार कुल 5 पद रिक्त हैं, जिनमें 01 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पालना तथा 04 पद आंगनवाड़ी सहायिका के लिए हैं। इनमें गांधी नगर वार्ड में स्थित कलेक्टोरेट परिसर के पालना केंद्र में पालना कार्यकर्ता के 1 पद पर भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही वीर सावरकर वार्ड, महारानी वार्ड, गुरु गोविंद सिंह वार्ड और राजेंद्र नगर वार्ड सहायिका के एक-एक पदों पर भर्ती की जाएगी।

आवेदन सीधे एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय जगदलपुर (शहरी) में जमा किए जा सकते हैं। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अथवा सहायिका अथवा सह-सहायिका अथवा संगणिका को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदिका उस वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए जिस वार्ड में आंगनवाड़ी केंद्र स्थित है। निवास के प्रमाण के रूप में वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में दर्ज नाम और संबंधित वार्ड की मतदाता सूची में नाम दर्ज होने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। इसके अतिरिक्त, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी संबंधित वार्ड का निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु 12वीं बोर्ड उत्तीर्ण तथा आंगनवाड़ी सहायिका पद हेतु 8वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना आवश्यक है। यदि शहरी परियोजना में कोई आवेदिका सहायिका पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के साथ नहीं मिलती है, तो शैक्षिक योग्यता शिथिल कर विचार किया जाएगा।
अनुभवी कार्यकर्ता अथवा सहायिका अथवा सह सहायिका और गरीबी रेखा परिवार अंतर्गत अनुसूचित जाति तथा जनजाति परिवार की महिला या तलाकशुदा महिला होने पर अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। ये पद पूर्णतः मानसेवी तथा अंशकालिक होंगे। इन्हें केंद्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित मानदेय दिया जाएगा। इच्छुक और योग्य महिला उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।
