
जगदलपुर/ बस्तर जिले में जापानी इंसेफेलाइटिस (JE) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब तक इस घातक बीमारी से दो बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 से अधिक बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग ने हालात को गंभीर मानते हुए क्षेत्र में स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थिति घोषित कर दी है।
संक्रमण की पुष्टि: टोकापाल और लोहंडीगुड़ा में हुई बच्चों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक तोकापाल, दरभा, नानगुर, बकावंड और लोहंडीगुड़ा क्षेत्रों में जेई से संक्रमित बच्चे मिले हैं। मृत बच्चे लोहंडीगुड़ा और तोकापाल ब्लॉक के रहने वाले थे। विभागीय अधिकारी मृतकों की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

संक्रमण को रोकने जागरूकता और टीकाकरण अभियान शुरू
स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता अभियान और टीकाकरण ड्राइव शुरू कर दी है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर लोगों की जानकारी की कमी अब भी चिंता का कारण बनी हुई है।
टीकाकरण की रणनीति: इन आयु वर्ग के बच्चों को लग रहा डोज
टीकाकरण को मिशन मोड में चलाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत:
-
9 महीने से 1 साल तक के बच्चों को पहला डोज
-
16 से 24 महीने के बच्चों को दूसरा डोज दिया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की अपील
अधिकारियों ने माता-पिता से अपील की है कि वे बच्चों का समय पर टीकाकरण करवाएं और अगर किसी बच्चे में तेज बुखार, उल्टी, दौरे या मानसिक भ्रम जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।
