
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां दो ममेरे भाइयों ने अपनी 14 वर्षीय दृष्टिहीन बहन के साथ दुष्कर्म किया। मामला तब सामने आया जब पीड़िता गर्भवती हो गई और परिजनों को इसकी जानकारी मिली।
कब और कहां हुई घटना?
घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है। नाबालिग पीड़िता पिछले एक साल से अपने मामा के घर रह रही थी। इसी दौरान दोनों ममेरे भाइयों ने उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया।

कैसे हुआ खुलासा?
जब पीड़िता को अचानक पेट दर्द की शिकायत हुई तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। मेडिकल जांच में नाबालिग के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई और ममेरे भाइयों पर गंभीर आरोप लगाए।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित दुष्कर्म के गंभीर अपराध दर्ज किए हैं।
-
आरोपी घटना की जानकारी सामने आने के बाद से फरार हैं।
-
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पिछले दो माह से फरार चल रहे हैं।
-
फिलहाल पुलिस पीड़िता का बयान दर्ज कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
समाज के लिए बड़ा सबक
यह घटना एक गंभीर सामाजिक चेतावनी है कि परिवार और रिश्तों के भीतर भी बच्चों और नाबालिगों की सुरक्षा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
