
प्रशासनिक फेरबदल का बड़ा कदम
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रशासन में बड़ा आईएएस ट्रांसफर और फेरबदल हुआ है। वरिष्ठ आईएएस अफसरों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है। इस फेरबदल के तहत कुल 14 आईएएस अफसर प्रभावित हुए हैं।
रेणु पिल्ले को नया पद
-
रेणु पिल्ले को व्यापम (छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल) का अध्यक्ष बनाया गया है।
-
इसके साथ ही उन्हें माध्यमिक शिक्षा मंडल का अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
सुब्रत साहू के नए दायित्व
-
सुब्रत साहू को प्रशासनिक अकादमी का महानिदेशक बनाया गया है।
-
इसके साथ ही उन्होंने अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला।
-
सुब्रत साहू अब सचिवालय से मुक्त हो गए हैं और नए पद पर काम करेंगे।
अन्य आईएएस अफसर और ट्रांसफर सूची
-
इस प्रशासनिक फेरबदल में कुल 14 आईएएस अफसरों के विभागों और जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया।
-
राजनांदगांव कलेक्टर की जिम्मेदारी भी एक नए आईएएस अफसर को सौंपी गई है।
-
पूरे राज्य में प्रशासनिक ढांचे को मजबूत और प्रभावी बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
