
धमतरी जिले में नगरी-कुकरेल मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। देर शाम तेज रफ्तार बाइक एक खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही तीनों सवारों की मौत हो गई।
बाइक पर सवार थे तीन युवक
जानकारी के अनुसार, आर्मी जवान समेत तीन युवक धमतरी शहर से काम निपटाकर अपने गांव कांटा कुर्रीडीह लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक कुकरेल के पास पहुंची, सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोटों की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने संभाला मामला
सूचना मिलते ही केरेगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को हादसे की जानकारी दी। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।
मृतकों की पहचान
-
डोमेश्वर नेताम – सीएएफ का जवान, बीजापुर में पदस्थ, निवासी बाजार कुर्रीडीह
-
दिवस कोर्राम – निवासी बाजार कुर्रीडीह
-
कालेश्वर यादव – निवासी पिपरछेडी
बताया जा रहा है कि डोमेश्वर नेताम छुट्टी पर घर आया हुआ था।
गांव में मातम का माहौल
एक साथ तीन युवकों की मौत से गांव में शोक की लहर है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और पूरे इलाके में इस दर्दनाक हादसे की चर्चा हो रही है।
