सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रहने वालों के लिए जरूरी खबर है। जिला प्रशासन ने स्थानीय अवकाश (Local Holiday) की सूची जारी कर दी है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिले में वर्ष 2026 के दौरान तीन स्थानीय छुट्टियां घोषित की गई हैं।
3 फरवरी को रहेगी छुट्टी, रामाराम मेला के चलते अवकाश
कलेक्टर के आदेश के मुताबिक,
👉 3 फरवरी 2026 को रामाराम मेला के अवसर पर सुकमा जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा। इस दिन जिले के शासकीय कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
दशहरा और भाई दूज पर भी स्थानीय अवकाश
जिला प्रशासन द्वारा घोषित अन्य स्थानीय छुट्टियां इस प्रकार हैं:
-
19 अक्टूबर 2026 – दशहरा (महाअष्टमी)
-
11 नवंबर 2026 – भाई दूज
इन दोनों दिनों में भी सुकमा जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा।
बैंक और ट्रेजरी पर लागू नहीं होगा आदेश
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अवकाश आदेश:
❌ ट्रेजरी
❌ बैंकों
पर लागू नहीं होगा। यानी इन संस्थानों में कार्य सामान्य रूप से जारी रहेगा।
स्थानीय लोगों के लिए जरूरी सूचना
स्थानीय अवकाश के दौरान जिले के सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। आम नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अपने जरूरी काम इन तारीखों से पहले निपटा लें।