
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक देवर ने अपनी भाभी को शराब पिलाकर शादी का दबाव डाला। भाभी ने शादी से इनकार किया तो आरोपी ने गुस्से में आकर गला घोंटकर हत्या कर दी।
शराब पिलाने के बाद हत्या
घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, मृतिका का नाम प्रीति सेमरे (35) है, जबकि आरोपी का नाम अमन कुमार सेमरे है।
1 अक्टूबर की रात दोनों ने शराब पी। नशे में धुत आरोपी ने भाभी से शादी की बात की, लेकिन जब भाभी ने लोकलाज की वजह से मना कर दिया, तो आरोपी ने गला दबाकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद लाश के पास सोया आरोपी
हत्या के बाद आरोपी अमन ने लाश के बगल में रातभर कंबल ओढ़कर सोया। अगले दिन जब मृतका की मां घर लौटी तो दरवाजा नहीं खुला। शक होने पर मोहल्लेवालों की मदद से दरवाजा तोड़ने की कोशिश हुई। इसी दौरान आरोपी बैग लेकर भागने लगा, लेकिन लोगों ने पकड़ लिया। अंदर देखने पर प्रीति की लाश चादर में लिपटी मिली।
मृतका के परिवार की आपबीती
पुलिस जांच में पता चला कि प्रीति की शादी आरोपी के बड़े भाई पप्पू सेमरे से हुई थी। लेकिन बीमारी के चलते 2023 में पप्पू की मौत हो गई। इसके बाद प्रीति को अनुकंपा नियुक्ति पर अस्पताल में स्वीपर की नौकरी मिली।
परिजनों का आरोप है कि अमन अक्सर भाभी को शराब पिलाने की कोशिश करता और शादी के लिए दबाव डालता था।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दल्लीराजहरा CSP डॉ. चित्रा वर्मा ने बताया कि मामला अवैध संबंध और शादी के विवाद से जुड़ा है। आरोपी पर BNS की धारा 103 के तहत केस दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
