By POORNIMA
भिलाई
/ भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है . पांच राज्यों में दो चरणों में चुनाव होंगे . चुनाव तारीख की घोषणा होते ही इन पांच राज्यों छत्तीसगढ़ ,मध्यप्रदेश ,राजस्थान ,मिजोरम , तेलंगाना में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी . आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही अब उम्मीद की जा रही है कि राजनितिक दल भी जल्द ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा जल्द करेगी .
इन राज्यों में होने वाले है चुनाव एवं तारीख
छत्तीसगढ़ 07 नवम्बर 17 नवम्बर
मध्यप्रदेश 17 नवम्बर (230 सीट के लिए )
मिजोरम 07 नवम्बर (40 सीट के लिए )
तेलंगाना 30 नवम्बर (119 सीट के लिए )
राजस्थान 23 नवम्बर ( 200 सीट के लिए )
03 दिसम्बर को काउंटिंग होगी एवं परिणाम घोषित किये जायेंगे
कुल 679 असेम्बली क्षेत्र में चुनाव होने वाले है जो भारत के 4200 असेम्बली क्षेत्र का 1/6 भाग है
वही 95 करोड़ वोटर का 1/6 वोटर इन राज्यों में अपने मतों का उपयोग करेंगे . 60 लाख यूथ फर्स्ट टाइम वोटर होंगे जो अपने मतों का उपयोग करेंगे . 17 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक वोटर आईडी में बदलाव करा सकते है .
सभी पोलिंग स्टेशन में शौचालय , जल , हेल्प डेस्क एवं अन्य आवश्यक आदि की सुविधा होगी .नियम के अंतर्गत 02 किलोमीटर के अन्दर वोटिंग बूथ की सुविधा होगी प्राकृतिक परिस्थियों से भी आयोग की कोशिश यही रहेगी कि हर वोटर अपने मतों का उपयोग करे .