CG शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई, शिक्षाकर्मी भर्ती फर्जीवाड़े में 8 प्रधानपाठक बर्खास्त...

19 साल सेवा देने के बाद नौकरी से बाहर, धमतरी जिले में मचा हड़कंप

धमतरी। छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग ने वर्षों पुराने शिक्षाकर्मी भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में बड़ी और कड़ी कार्रवाई की है। धमतरी जिले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाले 8 प्रधानपाठकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इस फैसले के बाद शिक्षा विभाग और जिले में हड़कंप मच गया है।

19 साल नौकरी करने के बाद गिरी गाज

बर्खास्त किए गए अधिकांश प्रधानपाठक मगरलोड विकासखंड के बताए जा रहे हैं। ये सभी शिक्षक वर्ष 2007 से सेवा में थे और लगभग 19 वर्षों तक शिक्षा विभाग में कार्यरत रहे। इतने लंबे समय बाद की गई इस कार्रवाई ने सभी को चौंका दिया है।

RTI से खुला फर्जीवाड़े का मामला

दरअसल, वर्ष 2007 में धमतरी जिले में शिक्षाकर्मी भर्ती प्रक्रिया हुई थी, जिसमें उस समय भी अनियमितताओं और गड़बड़ियों के आरोप लगे थे। बाद में सूचना का अधिकार (RTI) के तहत कुछ शिक्षकों के शैक्षणिक और नियुक्ति से जुड़े दस्तावेज सामने आए, जिनकी जांच में कई गंभीर खामियां उजागर हुईं।

जांच में सामने आए फर्जी दस्तावेज

शिक्षा विभाग की विभागीय जांच में यह स्पष्ट हो गया कि संबंधित शिक्षाकर्मियों ने फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र और नियुक्ति दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल की थी। चौंकाने वाली बात यह है कि इन शिक्षकों ने

  • 19 साल तक नौकरी की

  • वर्ष 2018 में हुए संविलियन का लाभ लिया

  • और बाद में पदोन्नत होकर प्रधानपाठक भी बन गए

पहले भी दर्ज हो चुकी हैं FIR

इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़े मामले में पहले ही चयन समिति से जुड़े कई लोगों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। विभाग ने साफ कहा है कि फर्जीवाड़े में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

सभी बर्खास्त शिक्षक थे प्रधानपाठक

फिलहाल बर्खास्त किए गए सभी 8 शिक्षक प्रधानपाठक के पद पर पदस्थ थे। इनमें से एक शिक्षक पहले से ही निलंबित था। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करना गंभीर अपराध है और ऐसे मामलों में किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी।

बर्खास्त किए गए प्रधानपाठकों की सूची

  • लखनलाल साहू – शासकीय प्राथमिक शाला विश्रामपुर, धमतरी (पूर्व से निलंबित)

  • ईश्वरी निर्मलकर – शासकीय प्राथमिक शाला सोनारिनदैहान, मगरलोड

  • मंजू खुंटेर – शासकीय प्राथमिक शाला भरदा, मगरलोड

  • युकेश – शासकीय प्राथमिक शाला भाटापारा दुधवारा, मगरलोड

  • लता साहू – शासकीय प्राथमिक शाला खिसोरा, मगरलोड

  • हेमंत कुमार साहू – शासकीय प्राथमिक शाला मगरलोड

  • पूनम सोनवानी – शासकीय प्राथमिक शाला थानापारा, नगरी

  • हरिशंकर साहू – शासकीय प्राथमिक शाला चटर्रीबहरा, नगरी

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *