
प्रशासनिक आधार पर बड़े पैमाने पर तबादले
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक कारणों से पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए 11 डीएसपी (उप पुलिस अधीक्षक) के तबादले किए हैं।
गृह विभाग का आदेश जारी
गृह (पुलिस) विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह तबादला पूरी तरह प्रशासनिक आधार पर किया गया है। आदेश के मुताबिक, स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

राज्य में पुलिस व्यवस्था में बदलाव की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, इन तबादलों का उद्देश्य कानून व्यवस्था को और मजबूत करना तथा विभिन्न जिलों में प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाना है। इससे पुलिसिंग में नई ऊर्जा और कार्यशैली में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
