रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की प्रक्रिया तेज़ हो गई है। राज्य सरकार पहले ही पुलिस आयुक्त (Commissioner of Police) की नियुक्ति कर चुकी है। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (Additional CP) और उपायुक्त (DCP) की पोस्टिंग भी की जा चुकी है।

अब सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) की पोस्टिंग

अब इसी क्रम में राज्य सरकार ने राज्य पुलिस सेवा (DSP कैडर) के अधिकारियों को कमिश्नर सिस्टम के तहत सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) के पद पर पदस्थ किया है। गृह (पुलिस) विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है।

किन-किन विभागों में हुई ACP की नियुक्ति

जारी आदेश के अनुसार, सहायक पुलिस आयुक्तों की तैनाती निम्न प्रमुख विभागों और थानों में की गई है—

  • सिविल लाइन

  • कोतवाली

  • पुरानी बस्ती

  • रंजन नगर

  • उरला

  • यातायात

  • क्राइम एवं साइबर

  • महिला अपराध / CAW

  • हेडक्वार्टर और विशेष शाखाएं

यह पोस्टिंग आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगी।

कमिश्नर प्रणाली से पुलिसिंग होगी मजबूत

कमिश्नर सिस्टम लागू होने से रायपुर में कानून-व्यवस्था, ट्रैफिक मैनेजमेंट और क्राइम कंट्रोल को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा। ACP स्तर के अधिकारियों को सीधे जिम्मेदारी मिलने से त्वरित निर्णय और बेहतर निगरानी संभव होगी।

आदेश गृह (पुलिस) विभाग ने किया जारी

यह आदेश छत्तीसगढ़ शासन, गृह (पुलिस) विभाग द्वारा जारी किया गया है, जिसे राज्यपाल की अनुमति प्राप्त है। संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। पूरी सूची (DSP to ACP Posting List) आधिकारिक आदेश में देखी जा सकती है…

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *