
कांकेर/ छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के साथ ही सांपों का खतरा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। कांकेर जिले के अंतागढ़ क्षेत्र में बीती रात एक ही परिवार के दो लोगों की जान जहरीले करैत सांप ने ले ली। मरने वालों में एक मासूम बच्चा और एक युवती शामिल हैं।
नींद में था परिवार, ज़हरीले करैत सांप ने मचाया कहर
घटना सिकसोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुरेवाही के आश्रित गांव नवागाड़ेगांव की है। देर रात करीब 11 बजे जब परिवार के सदस्य ज़मीन पर सो रहे थे, तभी करैत सांप ने दो लोगों को डंस लिया। डंसते ही पास में सो रहे अन्य लोग जागे और हालात को समझते हुए तत्काल 108 एम्बुलेंस को कॉल किया।

मासूम ने रास्ते में तोड़ा दम, युवती की इलाज के दौरान मौत
परिजन दोनों को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन मासूम बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतागढ़ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सुबह 4 बजे उसकी भी मृत्यु हो गई।
ग्रामीणों में दहशत, सर्पदंश की रोकथाम की उठी मांग
इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि सर्पदंश से समय पर इलाज और एंटी-स्नेक वेनम की उपलब्धता कितनी जरूरी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि वनवर्ती क्षेत्रों में सर्पदंश रोकथाम और इलाज की बेहतर सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाए।
