
सुकमा और बीजापुर में सीआरपीएफ भर्ती
छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों में सीआरपीएफ के 300 पदों पर भर्ती होने जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया में युवक और युवती दोनों आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 14 नवंबर 2025 से होगी।
कोण्डागांव में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
कोण्डागांव जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती महोत्सव वर्ष 2025-26 के उपलक्ष्य में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है।

-
तारीख: 19 सितंबर 2025 (शुक्रवार)
-
स्थान: लाईवलीहुड कॉलेज परिसर, कोण्डागांव
-
समय: पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक
इस कैम्प में निजी क्षेत्र की कई कंपनियां भाग लेंगी और कुल 56 पदों पर भर्ती की जाएगी।
कंपनियों और उपलब्ध पदों का विवरण
1. अरुण ऑटोव्हील्स टाटा मोटर्स, कोण्डागांव
-
पद: सेल्स एग्जीक्यूटिव (10 पद)
-
योग्यता: 12वीं पास + 1 से 6 वर्ष का अनुभव
-
वेतनमान: ₹7,000 – ₹10,000 + पेट्रोल + प्रोत्साहन राशि
2. वेदेसी, कोण्डागांव
-
कम्प्यूटर ऑपरेटर – 05 पद (12वीं पास, कम्प्यूटर ज्ञान, वेतन ₹7,000 + आवास + भोजन)
-
सर्विस/वेटर – 05 पद (12वीं पास, वेतन ₹5,500 + आवास + भोजन)
-
हाउसकीपिंग – 05 पद (8वीं पास, वेतन ₹4,000 + आवास + भोजन)
3. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), कोण्डागांव
-
बीमा साथी – 25 पद (12वीं पास, 1 वर्ष अनुभव, वेतन ₹7,000)
-
ग्रामीण करियर एजेंट – 05 पद (12वीं पास, 1 वर्ष अनुभव, वेतन ₹5,000)
4. एम.एस. किशन मितान एग्रो, कोण्डागांव
-
कम्प्यूटर ऑपरेटर – 01 पद (12वीं पास, वेतन ₹7,000 – ₹9,000)
-
चपरासी/सहायक – 01 पद (8वीं/10वीं पास, वेतन ₹6,000)
दस्तावेज और जरूरी शर्तें
इच्छुक उम्मीदवारों को निम्न दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा –
-
शैक्षणिक प्रमाण पत्र और छायाप्रति
-
रोजगार पंजीयन पत्र
-
निवास और जाति प्रमाण पत्र
-
आधार कार्ड
-
पासपोर्ट साइज फोटो
उद्देश्य और लाभ
यह कैम्प स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। योग्य अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि पर उपस्थित होकर रोजगार पाने का अवसर मिलेगा।
