
दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। पालनार बाजार के पास एक महिला की नग्न अवस्था में लाश बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई थी। अब इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बड़ा खुलासा हुआ है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि – दुष्कर्म के बाद हत्या
कुआकोंडा पुलिस को मिली शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में यह साफ किया गया है कि महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया, और फिर निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस की तफ्तीश तेज, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
घटना के बाद से पुलिस की टीम लगातार जांच में जुटी है। आसपास के गांवों में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।
इलाके में दहशत, न्याय की मांग तेज
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों और परिजनों ने आरोपियों को जल्द पकड़कर सख्त सजा देने की मांग की है।
