
कांकेर, छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस थाने के अंदर से एक आरक्षक का लैपटॉप चोरी हो गया। चोर इतने बेखौफ हो गए हैं कि अब पुलिस को भी निशाना बना रहे हैं, और वह भी थाने जैसी सुरक्षित जगह पर।
थाने के भीतर रात में हुआ लैपटॉप चोरी का मामला
-
घटना की तारीख: 3 जुलाई 2025
-
घटना स्थल: भानुप्रतापपुर थाना
-
पीड़ित: थाना में पदस्थ आरक्षक
-
घटना विवरण:
-
आरक्षक ने रात करीब 9:30 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद लैपटॉप दराज में रख दिया।
-
अगली सुबह जब वह थाने पहुंचे, तो दराज खाली मिला – लैपटॉप गायब था।
-
इसके बाद थाने में हड़कंप मच गया, लेकिन काफी तलाश के बाद भी लैपटॉप नहीं मिला।
-
थाने के अंदर चोरी ने उठाए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
-
थाने जैसी जगह, जहां चौबीसों घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, वहां से लैपटॉप चोरी होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
-
CCTV फुटेज या संदिग्ध गतिविधियों की अब जांच की जा रही है।
-
घटना के बाद पुलिसकर्मी खुद चोरों की तलाश में जुटे हुए हैं।
SSP और TI को दी गई लिखित शिकायत
-
पीड़ित आरक्षक ने मामले की लिखित शिकायत कांकेर एसएसपी और थाने के टीआई को सौंपी है।
-
उन्होंने लैपटॉप चोरी की जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही हैं चोरी की घटनाएं
-
हाल ही में राम जानकी हनुमान मंदिर में भी चोरी हुई थी, जो थाने से कुछ ही दूरी पर है।
-
लगातार हो रही इन घटनाओं ने पुलिस की निगरानी और कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
-
अब तक किसी भी चोर की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
