बलरामपुर/ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता बालिग हुई और शादी की मांग की, तो युवक ने जातिगत अपशब्द कहकर रिश्ता तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

3 साल तक झांसे में रखकर करता रहा शोषण

पीड़िता द्वारा 23 जून 2025 को थाना रामचंद्रपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।
शिकायत में बताया गया कि आकाश जायसवाल (उम्र 19) निवासी ग्राम रामचंद्रपुर ने जुलाई 2022 से जून 2025 तक उसके साथ संबंध बनाए।
उस वक्त पीड़िता नाबालिग थी और आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया।

बालिग होते ही किया इनकार और की जातिगत टिप्पणी

जब पीड़िता ने शादी की मांग की, तो आरोपी ने साफ मना कर दिया और अपमानजनक जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।
मानसिक आघात के बाद पीड़िता ने कानूनी रास्ता अपनाया और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पॉक्सो एक्ट और BNS की धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 19/2025 दर्ज किया है।
आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64, पॉक्सो एक्ट, और जातिसूचक गाली देने की धाराएं लगाई गई हैं।
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

आरोपी का विवरण:

  • नाम: आकाश जायसवाल

  • पिता का नाम: अंगत जायसवाल

  • उम्र: 19 वर्ष

  • पता: ग्राम रामचंद्रपुर, थाना रामचंद्रपुर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *