
कोरबा, छत्तीसगढ़ – राज्य के कोरबा जिले से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आधी रात को घर में सो रही 9 वर्षीय बच्ची को अगवा कर जंगल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया गया। घटना के दूसरे दिन पुलिस ने मासूम को दादर जंगल से बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है, जहां पहले भी पीड़िता की बड़ी बहन के साथ इसी तरह की वारदात हो चुकी है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

आधी रात घर से उठा ले गया मासूम को
पीड़ित परिवार की जानकारी के अनुसार, रात करीब 1 बजे मासूम बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ घर में सो रही थी। इसी दौरान एक युवक उसे चुपचाप उठाकर जंगल की ओर ले गया।
जब बड़ी बहन की नींद खुली तो उसने बहन को बिस्तर पर नहीं पाया और तुरंत अपनी मां को जानकारी दी।
परिजनों ने घर के आंगन में घसीटे जाने के निशान देखे और अपनी स्तर पर तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, जंगल से बच्ची सकुशल बरामद
घटना की सूचना पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल जांच के आदेश दिए।
एएसपी नीतिश ठाकुर, सीएसपी भूषण एक्का और थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना की निगरानी में पुलिस की कई टीमें बनाई गईं।
लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद बच्ची को दूसरे दिन दादर के जंगल से सुरक्षित खोज निकाला गया।
मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि
मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, मासूम के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें पाई गई हैं जिससे रेप की पुष्टि होती है।
पीड़िता ने पूछताछ में आरोपी की पहचान दशरथ सिदार (19 वर्ष), निवासी पोड़ीबहार के रूप में की।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट और रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।
पहले भी हो चुका है बड़ा हादसा
गौरतलब है कि महज एक महीने पहले पीड़िता की बड़ी बहन के साथ भी किडनैपिंग और रेप की घटना हो चुकी है। उस मामले में भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा था।
पीड़िता की मां रोजी मजदूरी कर दो बेटियों का पालन-पोषण कर रही हैं। इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश और डर का माहौल है।
प्रशासन से सवाल – कब मिलेगी सुरक्षा?
लगातार दो बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।
स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।
