कोरबा, छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ के बाकी मोंगरा थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब सोमवारी बाजार के पीछे स्थित कॉलोनी में एक महिला की अर्धनग्न और जली हुई लाश बरामद की गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस इसे हत्या कर शव जलाने का मामला मान रही है।

अर्धनग्न हालत में मिली जली लाश, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीम

  • स्थानीय लोगों ने लाश देखकर पुलिस को सूचना दी।

  • महिला का शरीर बुरी तरह जला हुआ था और उसकी हालत बेहद दर्दनाक थी।

  • मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट, डॉग स्क्वॉड और जांच दल पहुंच चुका है।

  • पुलिस ने इलाके को सील कर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं।

हत्या की आशंका, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

  • प्राथमिक जांच में पुलिस हत्या के बाद शव जलाने की आशंका जता रही है।

  • महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, पुलिस शिनाख्त में जुटी है।

  • आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

  • पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ भी कर रही है।

इलाके में फैली दहशत, लोग सहमे हुए

  • महिला की हालत देखकर स्थानीय निवासी बेहद घबराए हुए हैं।

  • लोगों ने इस तरह की जघन्य हत्या पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

  • पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *