रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की मंत्रिपरिषद की बैठक मंगलवार को अटल नगर, नवा रायपुर स्थित महानदी भवन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्यहित से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए, जो युवाओं, किसानों, शिक्षा और परिवहन से संबंधित हैं।

मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना को मंजूरी

राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात की सुविधा बढ़ाने के लिए “मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना” शुरू करने का निर्णय लिया है। योजना के तहत 18 से 42 सीटों वाले हल्के/मध्यम वाहनों को संचालन की अनुमति मिलेगी।

  • स्थानीय निवासियों, विशेष रूप से SC/ST, OBC, महिलाओं और नक्सल प्रभावितों को प्राथमिकता

  • पहले तीन वर्षों तक रोड टैक्स में छूट

  • पहले वर्ष ₹26, दूसरे वर्ष ₹24 और तीसरे वर्ष ₹22 प्रति किमी की दर से वित्तीय सहायता

  • दिव्यांगों, 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और AIDS पीड़ितों को किराया पूरी तरह माफ, नक्सल पीड़ितों को आधा किराया

NIELIT सेंटर को मिला निःशुल्क भू-अवंटन

छत्तीसगढ़ में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नवा रायपुर में State of Art NIELIT सेंटर के लिए 10.023 एकड़ भूमि निःशुल्क आवंटित की गई।

  • डिजिटल कौशल विकास और रोजगार के नए अवसर

  • छत्तीसगढ़ को मिलेगा राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा मानचित्र पर प्रमुख स्थान

बीएड सहायक शिक्षकों को मिलेगा समायोजन

2023 में नियुक्ति के बाद हटाए गए 2621 बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों को बड़ी राहत दी गई है।

  • इन्हें सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) के पद पर समायोजित किया जाएगा

  • राज्य में रिक्त 4422 पदों में से गैर-विज्ञापित पदों पर समायोजन

  • 12वीं (कला/विज्ञान) पास शिक्षकों को 3 साल की छूट और SCERT से 2 माह का प्रशिक्षण

  • OBC वर्ग के 355 शिक्षकों के लिए नए सांख्येत्तर पद सृजित होंगे

  • समायोजन में अनुसूचित क्षेत्रों को प्राथमिकता मिलेगी

किसानों के लिए कृषक उन्नति योजना में बड़ा बदलाव

अब रेगहा, बटाई, लीज और डुबान क्षेत्र के किसान भी कृषक उन्नति योजना के तहत लाभान्वित होंगे।

  • खरीफ सीजन में जिन किसानों से सहकारी समिति/बीज निगम ने धान खरीदा है उन्हें भी मिलेगा आदान सहायता का लाभ

  • इससे हजारों किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *