
जशपुर की दिल दहला देने वाली वारदात, गांव में पसरा मातम
जशपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। पत्नी के चरित्र पर शक के चलते एक पिता हैवान बन गया और उसने अपनी ढाई साल की मासूम बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी।
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और शोक का माहौल है, जबकि पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पत्नी पर हमला नाकाम, बेटी को बनाया निशाना
घटना दोकड़ा चौकी क्षेत्र के ढोढ़ीबहार गांव की है। आरोपी विमल मिंज, गांव के पास कोसाबाड़ी में चौकीदार की नौकरी करता है। गुरुवार दोपहर वह काम से घर आया था। पत्नी ने खाना परोसा लेकिन उसने नहीं खाया और गुस्से में निकल गया।
शाम करीब 4 बजे वह दोबारा लौटा और अचानक उसने धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया। पत्नी किसी तरह जान बचाकर भागी, लेकिन आंगन में खेल रही ढाई साल की बच्ची पर उसने बेरहमी से वार कर दिया।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ बच्ची को लेकर कुनकुरी के हॉलीक्रॉस अस्पताल पहुंचे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी — डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की फुर्ती से चंद घंटों में गिरफ्तारी
मामले की सूचना मिलते ही दोकड़ा चौकी पुलिस हरकत में आई।
एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें चौकी प्रभारी अशोक यादव, एएसआई नीता कुर्रे, प्रधान आरक्षक संजय, आरक्षक कुलकांत और इग्नासियुस ने मिलकर आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
हत्या का केस दर्ज, आरोपी जेल भेजा गया
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
