
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। उरला थाना क्षेत्र के नागेश्वर नगर में एक युवक ने महज 200 रुपये न मिलने पर अपनी मां की जान ले ली और पत्नी को भी मौत के घाट उतारने की कोशिश की। आरोपी घटना के बाद से फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
मां से मांगे थे 200 रुपये, इंकार पर कर दी हत्या

जानकारी के मुताबिक आरोपी प्रदीप देवांगन (45) ई-रिक्शा चालक है। उसने अपनी मां गणेशी देवांगन (70) से कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपये मांगे। जब मां ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो विवाद इतना बढ़ गया कि प्रदीप ने घर में रखे हथौड़े से मां पर हमला कर दिया। मां गंभीर रूप से घायल हो गईं और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
पत्नी पर भी किया जानलेवा हमला
क्रोधित आरोपी ने इसके बाद अपनी पत्नी रामेश्वरी देवांगन (35) को भी निशाना बनाया और हथौड़े से बुरी तरह घायल कर दिया। पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है, लेकिन इलाज जारी है और वह अब स्थिर है।
15 साल के बेटे ने दिखाई बहादुरी
इस खूनी वारदात के बीच आरोपी के 15 वर्षीय बेटे ने साहस का परिचय दिया। उसने अपने पिता से हथौड़ा छीना और बाहर भागकर लोगों को घटना की जानकारी दी। जब तक लोग पहुंचे, आरोपी मौके से फरार हो चुका था।
पुलिस ने शुरू की तलाश, इलाके में मचा हड़कंप
उरला पुलिस ने हत्या और जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और स्थानीय लोग इस निर्मम वारदात से स्तब्ध हैं।
