CG Breaking News: छत्तीसगढ़ में बड़े लोहा कारोबारियों पर आयकर विभाग का छापा, 40 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई

रायपुर में IT विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई लोकेशन पर एक साथ दबिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोहा कारोबार से जुड़े बड़े व्यापारियों पर आयकर विभाग ने आज सुबह बड़े पैमाने पर छापेमार कार्रवाई शुरू की।
सूत्रों के अनुसार, 2 से 3 प्रमुख कारोबारियों के करीब 40 से ज्यादा ठिकानों पर IT टीम ने एक साथ रेड मारी है। इन ठिकानों में उनके घर, ऑफिस, फैक्ट्री और प्लांट शामिल हैं।

ओम स्पंज, देवी स्पंज और हिंदुस्तान क्वाइल पर फोकस

छापेमारी मुख्य रूप से इन कंपनियों से जुड़े संचालकों पर केंद्रित है—

  • ओम स्पंज

  • देवी स्पंज

  • हिंदुस्तान क्वाइल

IT विभाग की टीमें उनके वित्तीय दस्तावेज, लेन-देन और संभावित टैक्स अनियमितताओं की जांच कर रही हैं।
इसके साथ ही इन कारोबारियों से जुड़े भूमि व्यवसायियों के ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है।

CRPF के 100 से अधिक जवान कार्रवाई में तैनात

इस बड़ी और संवेदनशील छापेमार कार्रवाई में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 100 से अधिक CRPF जवानों को भी तैनात किया गया है।
उनके सहयोग से IT विभाग की टीमें पूरे प्रदेश में फैले अलग-अलग ठिकानों पर जांच कर रही हैं।

आयकर विभाग के अधिकारी दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की कर रहे जांच

मिली जानकारी के अनुसार,

  • कंप्यूटर डेटा

  • अकाउंट बही

  • बैंक लेन-देन

  • प्रॉपर्टी डील

  • इन्वेस्टमेंट पैटर्न

जैसे कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
विभाग का मानना है कि इस जांच से बड़े वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा हो सकता है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *