उमेश अग्रवाल और शिरीष चंद्र मिश्रा को मिला राज्य सूचना आयुक्त का दायित्व
रायपुर | छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में लंबे समय से चल रही नियुक्ति प्रक्रिया आखिरकार पूरी हो गई है। राज्य के पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ जैन को मुख्य सूचना आयुक्त (Chief Information Commissioner) नियुक्त किया गया है। वहीं सेवानिवृत्त IAS उमेश अग्रवाल और वरिष्ठ पत्रकार शिरीष चंद्र मिश्रा को राज्य सूचना आयुक्त बनाया गया है।
लंबे इंतजार के बाद हुई नियुक्ति
गौरतलब है कि सूचना आयोग में नियुक्तियों को लेकर प्रक्रिया काफी समय से लंबित थी। इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर होने के कारण नियुक्ति पर रोक लग गई थी, जिससे निर्णय में देरी हुई। अब न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य सरकार ने नियुक्तियों को अंतिम रूप दे दिया है।
प्रशासनिक और पत्रकारिता अनुभव का मिलेगा लाभ
-
अमिताभ जैन राज्य के वरिष्ठ और अनुभवी प्रशासनिक अधिकारी रह चुके हैं
-
उमेश अग्रवाल एक सेवानिवृत्त IAS अधिकारी हैं, जिन्हें शासन-प्रशासन का गहरा अनुभव है
-
शिरीष चंद्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिनकी नियुक्ति से सूचना आयोग में मीडिया और पारदर्शिता से जुड़ा दृष्टिकोण मजबूत होगा
सूचना आयोग को मिलेगा नया नेतृत्व
इन नियुक्तियों के बाद छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग को पूर्ण नेतृत्व मिल गया है। इससे RTI मामलों के निपटारे में तेजी, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।