
सूरजपुर के रामानुजनगर में रेलवे हादसा
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कौशलपुर में मंगलवार को दर्दनाक रेल हादसा हुआ। 56 नंबर रेलवे ओवरब्रिज के पास एक अज्ञात महिला मालगाड़ी से कट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दोपहर 3 से 4 बजे के बीच हुई घटना
यह हादसा दोपहर 3 से 4 बजे के बीच का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का मानना है कि मृतक महिला साप्ताहिक बाजार की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।

महिला की उम्र 23 से 25 वर्ष के बीच
पुलिस के अनुसार, महिला की उम्र लगभग 23 से 25 साल के बीच है। उसका शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हालत में मिला है, जिससे पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
शव को मॉर्चुरी में रखा गया, पहचान जारी
मृतका का शव रामानुजनगर अस्पताल की मॉर्चुरी में सुरक्षित रखा गया है। रामानुजनगर थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि कोई महिला को पहचानता है तो वह तुरंत थाने से संपर्क करें।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही रामानुजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा आत्महत्या है या दुर्घटना, इस पर जांच जारी है।
