रायपुर | अभनपुर SDM कार्यालय की ओर से तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के कार्यविभाजन में आंशिक संशोधन करते हुए नया आदेश जारी किया गया है। यह आदेश अभनपुर और गोबरा नवापारा तहसील में पदस्थ अधिकारियों के बीच प्रशासनिक दक्षता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए जारी किया गया है।

आदेश की मुख्य बातें

1. श्रीमती सीता बघेल (तहसीलदार अभनपुर)

  • हल्का नंबर: 01, 03, 04, 05, 06, 08, 09, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 20–29

  • कलेक्टर न्यायालय के आदेश से गठित धारा 107/116(3) से जुड़े मामलों की निगरानी

  • तहसील कार्यालय अभनपुर का प्रशासनिक नियंत्रण

2. नारायण लाल साहू (अतिरिक्त तहसीलदार अभनपुर-2)

  • हल्का नंबर: 17, 18, 19, 30

  • राजस्व पुस्तक परिपत्रों के अंतर्गत कार्य

  • नजूल, सीमांकन, नामांतरण और अन्य प्रकरण

3. पूरन जोनकर (अतिरिक्त तहसीलदार, उप तहसील खरोरा)

  • हल्का नंबर: 02, 06, 07

  • खसरा त्रुटि सुधार, सीमांकन, नामांतरण व अन्य प्रकरण

4. विकास सिंह (तहसीलदार)

  • पूर्ववत आदेश के अनुसार कार्यरत रहेंगे

5. लक्ष्मण कुमार मण्डल (तहसीलदार गोबरा नवापारा)

  • पूर्ववत आदेश दिनांक 02.07.2025 के अनुसार कार्यरत रहेंगे

ड्यूटी सहयोग तालिका (अधीनस्थ अधिकारी की अनुपस्थिति में कौन कार्यभार देखेगा):

अधिकारी प्रथम ड्यूटी द्वितीय ड्यूटी
श्रीमती सीता बघेल नारायण साहू  विकास सिंह राठौर
नारायण साहू श्रीमती सीता बघेल  विकास सिंह राठौर
विकास सिंह राठौर  लक्ष्मण मंडल  नारायण साहू
पूरन जोनकर  विकास सिंह श्रीमती सीता बघेल
लक्ष्मण मंडल  विकास सिंह  नारायण साहू

आदेश तत्काल प्रभाव से लागू

यह आदेश अनुविभागीय अधिकारी (रा.) अभनपुर द्वारा जारी किया गया है और तुरंत प्रभाव से लागू माना जाएगा। संबंधित विभागों, कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक व अन्य को सूचित कर दिया गया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *