
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस प्रशासन में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया गया है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए 8 निरीक्षक समेत कुल 13 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। इस तबादले में 9 थाना और चौकी प्रभारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसका उद्देश्य जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत करना और अपराध नियंत्रण को सशक्त बनाना है।
किसे कहां की जिम्मेदारी मिली?
तापेश्वर नेताम को दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी बनाया गया है।
पी.डी. चंद्रा, जो पहले ट्रैफिक शाखा में थे, अब कुम्हारी थाना प्रभारी (TI) होंगे।
आनंद शुक्ला को खुर्सीपर थाना की कमान सौंपी गई है।
अन्य 6 निरीक्षकों और 4 पुलिस स्टाफ को विभिन्न स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है।

तबादले का उद्देश्य
इस प्रशासनिक फेरबदल का मकसद है –
✔️ पुलिसिंग में चुस्ती लाना
✔️ अपराधों पर बेहतर नियंत्रण
✔️ थाना स्तर पर नई ऊर्जा और नेतृत्व देना
एसएसपी विजय अग्रवाल द्वारा जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे नवीन पदस्थापन स्थल पर तुरंत योगदान दें।
जनता को उम्मीद – अपराध पर लगेगा अंकुश
स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इस नई पोस्टिंग व्यवस्था से कानून-व्यवस्था में सुधार आएगा और थानों में जवाबदेही बढ़ेगी।
