CG BREAKING: खेत में मिला अज्ञात शख्स का अधजला शव– क्षत-विक्षत हालत, पुलिस व फोरेंसिक टीम जुटी जांच में...

कोरबा। करतला थाना क्षेत्र के ग्राम औराई के पास एक खेत से अज्ञात व्यक्ति का अधजला और अर्धनग्न शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव की स्थिति बेहद दर्दनाक होने के कारण पुलिस हत्या की आशंका से इंकार नहीं कर रही है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

खेत में मिला अर्धनग्न व अधजला शव, इलाके में दहशत

स्थानीय ग्रामीणों ने खेत में एक संदिग्ध शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया—

  • शव तीन–चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है

  • मृतक पूरी तरह निर्वस्त्र और सड़ा-गला था

  • गुप्तांग क्षत-विक्षत अवस्था में पाए गए

  • आसपास कहीं भी जलने का कोई निशान नहीं, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई है

फोरेंसिक टीम ने भी प्रारंभिक जांच में यही माना कि शव को किसी अन्य स्थान से लाकर यहां फेंका गया हो सकता है।

ASP नीतिश ठाकुर: पहचान के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीम घटना स्थल से सभी साक्ष्य इकट्ठा कर रही है।
उन्होंने कहा—

“शव की पहचान होना बेहद जरूरी है। पहचान मिलने के बाद ही हत्या, हादसा या अन्य किसी कारण की दिशा स्पष्ट होगी।”

पुलिस की कोशिश – गांवों में मुनादी, WhatsApp ग्रुप में फोटो शेयर

मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के गांवों में मुनादी कराई है।
साथ ही—

  • स्थानीय लोगों के व्हाट्सएप ग्रुप्स में शव की तस्वीरें भेजकर

  • किसी पहचान की जानकारी देने की अपील की जा रही है

फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा रहस्य

फोरेंसिक टीम खेत के आसपास की मिट्टी, पैरों के निशान और शव की स्थिति का बारीकी से विश्लेषण कर रही है।
पुलिस के अनुसार—

  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद

  • मौत के असली कारण और समय

  • साथ ही अपराध में उपयोग किए गए तरीके पर भी स्पष्टता मिलेगी

फिलहाल पुलिस इस मामले को हत्या का गंभीर सस्पेक्टेड केस मानकर गहराई से जांच कर रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *