
बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मोबाइल गेम की लत एक 14 वर्षीय छात्र की जान ले गई। चकरभाठा निवासी आदित्य लखवानी, जो फ्री फायर मोबाइल गेम का आदी था, चलते-चलते गेम खेलते वक्त सड़क पर गिर पड़ा और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मोबाइल गेम खेलते समय हुआ हादसा, आसपास का नहीं रहा होश
-
घटना के समय आदित्य अपने दोस्तों और छोटे भाई के साथ सड़क पर टहल रहा था।
-
वह मोबाइल में पूरी तरह फ्री फायर गेम में डूबा हुआ था।
-
इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ा।
-
सिर में गंभीर चोट लगने से तुरंत मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
परिवार ने बताई घटना की वजह – गेम की लत थी पुरानी
-
मृतक के भाई राहुल भयानी ने बताया कि आदित्य घंटों तक मोबाइल गेम खेला करता था।
-
घटना के समय भी वह खेल में इतना व्यस्त था कि उसे आसपास का ध्यान ही नहीं रहा।
-
ध्यान भटकने की वजह से हादसा हुआ, जिससे पूरा परिवार सदमे में है।
मोबाइल गेम्स पर उठे सवाल, बच्चों के लिए बन रहा जानलेवा नशा
-
इस हादसे ने एक बार फिर मोबाइल गेम्स – खासकर बैटल रॉयल और एक्शन गेम्स पर बहस छेड़ दी है।
-
ये गेम न केवल पढ़ाई से ध्यान हटाते हैं, बल्कि जानलेवा भी हो सकते हैं।
-
विशेषज्ञों का कहना है कि अभिभावकों को बच्चों की डिजिटल आदतों पर गंभीरता से निगरानी रखनी चाहिए।
