CG BREAKING: आकाशीय बिजली गिरने से वन श्रमिक की दर्दनाक मौत, 3 घायल....

जंगल में सफाई के दौरान हुआ हादसा, बारिश और गरज-चमक बनी मौत की वजह

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ली। गरज-चमक के साथ हुई बेमौसम बारिश के दौरान एक वन श्रमिक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि तीन अन्य श्रमिक घायल हो गए।

तांदुला के जंगल में बिजली गिरने से मौके पर हुई मौत

जानकारी के अनुसार, सभी श्रमिक तांदुला नदी किनारे के जंगल में साफ-सफाई के काम में जुटे थे। उसी समय मौसम बिगड़ गया और तेज गरज-चमक के साथ बिजली आकाश से गिरी, जो सीधे 65 वर्षीय रामजी कोर्राम पर आकर गिरी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

तीन अन्य श्रमिक घायल, अस्पताल में भर्ती

इस दर्दनाक हादसे में तीन अन्य श्रमिक घायल हुए हैं। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज जारी है। राहत की बात यह है कि सभी घायल अब खतरे से बाहर हैं।

प्राकृतिक आपदा बनी जानलेवा, इलाके में शोक का माहौल

रामजी कोर्राम की असमय मौत से इलाके में शोक का माहौल है। यह घटना वन विभाग की निगरानी में चल रहे कार्य के दौरान घटी, जिससे वन विभाग के अधिकारी भी सकते में हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *