CG BREAKING :करंट की चपेट में आकर पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत | समर्सिबल पंप के तार बने हादसे की वजह | परिवार में मचा कोहराम.....

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के सीपत थाना क्षेत्र के ऊनी गांव में करंट लगने से पिता और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाली घटना सोमवार को सामने आई, जिसने पूरे इलाके को सन्न और शोकाकुल कर दिया है। परिजन बेसुध, गांव में मातम पसरा हुआ है।

हादसे का कारण – समर्सिबल पंप के खुले तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऊनी गांव में एक कुएं में मरा हुआ मेढ़क निकालने के लिए पिता-पुत्र कुएं में उतरे थे। इसी दौरान समर्सिबल पंप के खुले तार से पानी में करंट फैल गया, और दोनों उसकी चपेट में आ गए।

  • पिता और पुत्र दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

  • हादसे के समय आसपास कोई नहीं था, जिससे उन्हें बचाया नहीं जा सका।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही सीपत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस मामले की जांच शुरू कर चुकी है, ताकि पता चल सके कि पंप में करंट कैसे फैला और तार खुले क्यों थे

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। गांव के लोग भी इस दर्दनाक हादसे से गमगीन हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गांव में बिजली सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *