
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के दरभा ब्लॉक अंतर्गत ककालगुर गांव में एक 10 वर्षीय मासूम सुखलाल की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी गई। मंगलवार को घर से खेलने के लिए निकले बच्चे की लाश करीब 1 किलोमीटर दूर जंगल में मिली, जिससे पूरे इलाके में सन्नाटा और भय का माहौल फैल गया।
पुलिस को नाबालिगों पर शक, कड़ियां जुड़ने में जुटी टीम
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, हत्या में नाबालिगों की संलिप्तता सामने आ रही है। हालांकि अभी तक इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस ने बताया कि—

-
कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं
-
कई संदिग्धों से पूछताछ जारी है
-
जल्द ही पूरा मामला उजागर किया जाएगा
खेलने के लिए निकला, लौटकर कभी नहीं आया
-
मृतक का नाम: सुखलाल, उम्र 10 वर्ष
-
पिता: बोटी, निवासी – ककालगुर
-
सुबह घर से खेलने के नाम पर निकला था
-
देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की
-
जंगल में लाश मिलने के बाद गांव में फैली अफरा-तफरी
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
पुलिस ने शव का शॉर्ट पीएम करवाया, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि:
-
बच्चे की मौत गला घोंटने से हुई है
-
हत्या की गई थी, हादसा नहीं
अब पुलिस क्राइम सीन, कॉल डिटेल्स और संदिग्धों के बयानों को जोड़ते हुए अंतिम सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
