रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने बोर्ड परीक्षा परिणाम से छात्रों पर पड़ने वाले मानसिक दबाव को कम करने के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है। छात्र और उनके अभिभावक 1800-233-4363 पर कॉल करके मनोवैज्ञानिक, करियर काउंसलर और विषय विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।

हेल्पलाइन का उद्देश्य

  • परीक्षा परिणाम से उत्पन्न तनाव को कम करना

  • कैरियर चयन में उचित मार्गदर्शन देना

  • पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना से जुड़ी जानकारी देना

  • अभिभावकों को बच्चों के साथ सकारात्मक व्यवहार के लिए प्रेरित करना

मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान

CGBSE सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि बच्चों के मानसिक तनाव और आत्मघाती प्रवृत्तियों को रोकने के लिए यह प्रयास किया गया है। हेल्पलाइन 29 अप्रैल से 9 मई 2025 तक मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, कैरियर काउंसलर, सहायक प्राध्यापक और बोर्ड अधिकारी की टीम द्वारा संचालित की जाएगी।

दो पालियों में मिलेगा परामर्श

समन्वयक प्रदीप कुमार साहू के निर्देशन में हेल्पलाइन सेंटर दो शिफ्टों में संचालित हो रहा है:

  • सुबह: 10:30 AM से 01:30 PM

  • दोपहर: 02:00 PM से 05:00 PM

पहले दिन मनोवैज्ञानिक अरुणा जैन और सहायक प्राध्यापक मनीषी सिंह ने छात्रों की काउंसलिंग की।

CG बोर्ड की मानवीय पहल

छत्तीसगढ़ बोर्ड का यह कदम विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम के तनाव से निकालने की एक सकारात्मक और सराहनीय पहल है। यह ना केवल विद्यार्थियों बल्कि अभिभावकों को भी संवेदनशील और समझदारी भरा व्यवहार अपनाने में मदद करेगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *