दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले ब्लैकमेलर को पकड़ा है। आरोपी युवक मृतक का अश्लील वीडियो बनाकर लंबे समय से पैसे लूट रहा था। आरोपी की हरकत से परेशाान होकर पीड़ित ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी को पंजाब से पकड़ा है।

दरअसल, ये पूरी घटना बैशाली नगर थाना क्षेत्र की है। शांति नगर निवासी अमर सिंह ने अपने भाई हरविन्दर सिंह की गुम इंसान की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस को हरविन्दर का शव 13 जून 2025 को वैशाली नगर क्षेत्र के रेलवे पटरी के पास मिला।

हरविन्दर ने भगत की कोठी ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी थी। पुलिस ने मृतक के भाई अमर सिंह से घटना के संबंध में पूछताछ की तो पता चला कि हरविन्दर के मोबाइल पर पंजाब के एक युवक का फोन आया था। आरोपी ने मृतक का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रूपये की मांग की थी। मृतक ने आरोपी को कुछ रूपये भी दिये थे, इसके बाद भी आरोपी लगातार और रूपयों की मांग कर रहा था।

आरोपी की प्रताड़ना और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर मृतक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने घटना को गंभीरता से लिया और जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये ।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुये मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी परमजीत सिंह को पंजाब से गिरफ्तार किया। आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।

आरोपी का नाम

परमजीत सिंह पिता बलवीर सिह उम्र 25 वर्ष साकिन काठगढ़ बलविन्दर सिंह किराना दुकान के आगे गली में काठगढ़ थाना बैरोके जिला फाजिल्का पंजाब

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *