छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में रफ्तार ने फिर एक जिंदगी छीन ली। पेंड्रा-सिवनी मुख्य मार्ग पर मझगवां गांव के पास बस का इंतजार कर रहे ग्रामीणों को तेज रफ्तार MG Hector कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।
नशे में धुत चालक ने खोया नियंत्रण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक नशे में था और काफी तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। नियंत्रण खोते ही उसने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को रौंद दिया। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे पलट गई।
ग्रामीणों ने ड्राइवर की की पिटाई
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गुस्से में कार चालक की जमकर धुनाई कर दी। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। इसके बाद आरोपी चालक को हिरासत में लेकर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
मां-बेटी को बिलासपुर किया गया रेफर
घायल महिला और बच्ची की हालत गंभीर है। बेहतर इलाज के लिए दोनों को बिलासपुर रेफर किया गया है।
पेंड्रा थाना पुलिस और यातायात विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।
हादसे ने एक और परिवार को किया बर्बाद
तेज रफ्तार और नशे में ड्राइविंग ने एक परिवार से उसका बुजुर्ग छीन लिया, जबकि दो जिंदगियां जिंदगी-मौत से जूझ रही हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क पर लगातार तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाने की घटनाएं बढ़ रही हैं।