कांकेर/कोरबा। छत्तीसगढ़ में सड़क सुरक्षा माह अभियान जारी है, लेकिन इसके बावजूद कई जिलों में तेज रफ्तार जानलेवा साबित हो रही है। बीते 24 घंटों में कांकेर और कोरबा जिलों से तीन बड़े सड़क हादसे सामने आए हैं, जिनमें करीब 13 लोग घायल हुए हैं, जबकि कुछ लोग बाल-बाल बच गए।
कांकेर में 24 घंटे के भीतर दो भीषण हादसे
NH-30 पर स्कॉर्पियो और बोलेरो की जबरदस्त भिड़ंत
कांकेर जिले के नेशनल हाईवे-30 पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने देर रात करीब 1:30 बजे स्कॉर्पियो और बोलेरो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
-
हादसे में करीब 13 लोग घायल हुए
-
घायलों को हाईवे पेट्रोलिंग की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया
-
कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है
तेलगरा गांव में फलों से भरा ट्रक पुल के नीचे पलटा
कांकेर थाना क्षेत्र के ग्राम तेलगरा में देर रात एक फलों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे पलट गया।
-
हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हुआ
-
स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल भेजा गया
-
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई
कोरबा में तेज रफ्तार ट्रेलर पलटा, CCTV वीडियो आया सामने
सड़क किनारे पलटा कोयला लदा ट्रेलर
कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में छिर्रा न्यायालय के पास कोयले से भरा ट्रेलर तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे का CCTV वीडियो भी सामने आया है।
पिकअप वाहन पर गिरा कोयला, चार लोग बाल-बाल बचे
हादसे के दौरान ट्रेलर से गिरा कोयला सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन पर जा गिरा।
-
पिकअप में चार लोग सवार थे, जो सुरक्षित बच गए
-
अचानक हुए हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई
यातायात प्रभावित, पुलिस ने संभाली स्थिति
हादसे के बाद सड़क पर कोयला फैल जाने से कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया।
सूचना मिलते ही कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और
-
सड़क से कोयला हटवाने
-
यातायात सामान्य करने
-
हादसे की जांच
की कार्रवाई शुरू की। फिलहाल किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।