
रायपुर | छत्तीसगढ़ में अवैध कोल लेवी वसूली घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है। एसीबी-ईओडब्ल्यू (ACB-EOW) की संयुक्त टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी नवनीत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड के बाद से ही भूमिगत था।
ED की रेड के बाद से था फरार, अब पुलिस रिमांड में
नवनीत तिवारी की गिरफ्तारी को लेकर एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम को लंबे समय से तलाश थी। कोर्ट से स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी आरोपी फरार चल रहा था। अब उसे गिरफ्तार कर रायपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

इन धाराओं में दर्ज है केस
ब्यूरो ने आरोपी नवनीत तिवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7, 7A, 12 और भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 120B, 384, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोप है कि वह न केवल अवैध कोल लेवी वसूली में शामिल था, बल्कि उस पैसे का निवेश और इस्तेमाल भी कर रहा था।
पूछताछ में मिल सकते हैं कई बड़े खुलासे
ब्यूरो की टीम को उम्मीद है कि पुलिस रिमांड में नवनीत तिवारी से पूछताछ के दौरान कोल लेवी घोटाले के कई अन्य चेहरे और धन के नेटवर्क का भी खुलासा हो सकता है। जांच एजेंसियों की नजर अब उसके संपर्कों और लेन-देन से जुड़े अन्य लोगों पर भी है।
